#Jaunpur | चंचल की उम्मीद पर खरे उतरे डीएमराशन कार्ड बनवाने के लिए ओएसडी को दिया आदेश
गांव, गिराव और शहरों में अब जनता को यह लगने लगा है कि वह बात अपनी बात डीएम को बताएंगे तो उनकी समस्या का निदान हो सकता है जिलाधिकारी डीके सिंह के बारे में सुनकर करंजकला ब्लॉक के ककोर गहना की रहने वाली चंचल भी अपने पति सुनील के साथ तीन दिधमुहे बच्चों को लेकर पति के रिक्शे से शहर कोतवाली चली आई।

चंचल को गांव में किसी ने बताया था कि जिलाधिकारी सुबह के समय कोतवाली में मिल जाएंगे । पति सुनील अपने परिवार को रिक्शा पर बिठा कर शहर कोतवाली आ गया और कोतवाली के सामने एक छज्जे के नीचे अपने बच्चों को लेकर बैठ जिलाधिकारी का इंतजार करने लगा लगभग 10:30 बजे जिलाधिकारी के आने पर चंचल अपने बच्चों और पति के साथ कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई उसने बताया कि घर में खाने के लिए कुछ नहीं है प्रधान से मिन्नत के बाद थोड़े से चावल मिले थे अब घर मे खाने को कुछ नही है और पैसे भी नही है और राशन कार्ड भी नहीं बना है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

मेरे पति रिक्शा चलाते हैं और किसी तरह से हम लोगों का खर्च चलता था लॉक डाउन के बाद से हालात और खराब हो गए हैं यह सुनकर जिलाधिकारी डीके सिंह अपनी कार में रखे राशन किट और मास्क चंचल को दिया मास्क दिया और अपने ओएसडी को तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए घर की तरफ लौटते समय चंचल की खुशी देखते ही बन रही थी उसकी बात की सुनवाई हो गई थी, जिस उम्मीद से वह लॉक डाउन में आई थी वह पूरी जो गई थी।