JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | एक माँ के दिल का दर्द सुन कर डीएम हुए भावुक
Read Time:39 Second
जौनपुर । गुरुवार को डीएम डीके सिंह मड़ियाहूं तहसील इलाके में मनरेगा व होम कोरेंटिन में रखे गए लोगों की जमीनी हकीकत देखने निकले थे इस दौरान मड़ियाहूं के नजदीक एक झुग्गी झोपड़ी में जा पहुंचे जहां राशन पैकेट बाटने के बाद एक मां ने अपने बच्चों के लिए दूध खरीद पाने की विवसता बताई जिस पर जिला अधिकारी डीके सिंह ने अपने पास से साढे पांच सो रुपए दूध खरीदने के लिए दिए ।