#Jaunpur | जिलाअधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रमजान के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा को शुरू
रमजान का माह प्रारंभ हो रहा है कोरोना संक्रमण के कारण जनपद लॉकडॉउन लागू है इसलिए लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना है। इससे रमजान माह में लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में 42 ठेलो की व्यवस्था की गई है जो घर-घर जाकर रमजान में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री का विक्रय करेंगे।

इसके अतिरिक्त पूरे जौनपुर शहर में फल और सब्जी के डोर स्टेप डिलीवरी हेतु वार्डवार लगभग 500 ठेलो की व्यवस्था की गई है जो ताजी सब्जियों व फलों को घर-घर जाकर विक्रय करेंगे। लॉक डॉउन की स्थिति तक डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा के तहत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फल और सब्जी एवं आवश्यक वस्तुओं की ठेलो को कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विक्रय करेगे।

कोरोना वायरस(कोविड-19)की महामारी के दृष्टिगत विकास क्षेत्र सिकरारा के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधानाध्यापक/प्र.प्र.अ./ सहायक अध्यापक/ अध्यापिका/ शिक्षा मित्र /अनुदेशक एवं सहायता प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा इस विकट परिस्थिति में गरीब, असहाय परिवारों /नागरिकों की मदद हेतु खाद्य सामग्री 50 कुंतल आटा, 15 कुंतल चावल, 10 कुतंल अरहर दाल,10 कुतंल चना दाल,10 कुतंल चीनी,200मिली.की 2010 बोतल सरसों का तेल, आधा किलो के 2000 नमक के पैकेट,6600 पाउच मसाला, 20 कुंतल प्याज सहायतार्थ दिया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, सिकरारा राजीव कुमार यादव, जिला अध्यक्ष उ. प्र. प्रा. शिक्षक संघ जौनपुर अमित कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ, जौनपुर सुशील कुमार उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष, उ. प्र.प्रा. शिक्षक संघ सिकरारा मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित रहे