#Badlapur #Corona | बदलापुर के देवरिया गाँव में मिला जिले चौथा कोरोना पॉजिटिव पढ़े पूरी रिपोर्ट |
जौनपुर। बदलापुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। एसएसपी वाराणसी ने एसपी जौनपुर को जानकारी दिया था कि वाराणसी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव के साथ बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी 24 वर्षीय एक युवक भी 28 मार्च को जौनपुर आया था। इसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी कर हिरासत में लेते हुए उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रक्खा था। बुधवार को जांच रिपोर्ट आने पर जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की पुष्टि जिलाधिकारी ने किया तो लोगों में हड़कंप मच गया। यह युवक 27 मार्च को सहारनपुर देवबंद से एक बस में सवार होकर 45 मुस्लिम चले थे। बस में सुल्तानपुर के भी यात्री थे।
बस सुल्तानपुर होते हुए शाहगंज,खेतासराय,जौनपुर तथा वाराणसी होते हुए चंदौली तक गयी थी। उक्त सभी स्थानों पर लोग बस से उतरे थे।।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसे लेकर अब तक जिले में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले चुके है जिसमें सबसे पहले मिले कोरोना पॉजिटिव मो. असहद की तबियत अब ठीक हो चुकी है। उसका रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है और वृहद स्तर पर अभियान चलाकर स्क्रीनिंग की जा रही है।

- मो. असहद, बांग्लादेश इस्माइल, रांची का यासीन अंसारी भी आ चुके है कोरोना पॉजिटिव
- मो. असहद की रिपोर्ट अब निगेटिव आने पर अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी

जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस बदलापुर तहसील क्षेत्र के देवरिया गांव में सामने आया है। उक्त गांव निवासी गुफरान अहमद 29 वर्ष देवबंद से जौनपुर आये थे। मंगलवार को उनके सैम्पल की जांच हुई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये। यह जानकारी मिलते ही जिले में एक बार फिर हड़कम्प मच गया। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
अब तक जिले में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है।

डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को स्पर्श ना करें। दूरी बनाकर रखें। लॉकडाऊन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के सिद्धांतों का पालन करें। यही एक रास्ता इस बीमारी से बचाव का है। हम सब इसका पालन करके ही कोरोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोक सकते हैं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें या साबुन से धोते रहें।