JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : सेनेटाइजर,मास्क एवं सेनेटरी पैड का किया गया वितरण ।
Read Time:1 Minute, 21 Second
जौनपुर । देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के रामदासपुर नेवादा में कैंप लगाकर गरीब एवं असहाय लोगों को इस कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर ,मार्क्स एवं सेनेटरी पैड का वितरण किया गया,वितरण कार्यक्रम विकाश शर्मा (अध्यक्ष नगर मंडल उत्तरी),इमरान जी (नगर मंडल उपाध्यक्ष), विकास पंडा (महामंत्री), मोहित जायसवाल (सेक्टर संयोजक) सुलभ श्रीवास्तव जी के संयोजन से वितरित किया गया था, मोहित जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी मे गरीब एवं आसहाय लोगो के साथ मै और मेरी पार्टी सदैव उनके साथ है ।

इस कार्यक्रम में राहुल सेठ ,विशाल सेठ,सौरभ जायसवाल, आशिक अली, फरदीन ,काजू ,शिवम, अनुज, ननकू गुप्ता ,सुधीर सेठ, अकाश गुप्ता, सिराज, संदीप,विनोद,चिंटू,नवीन,हिमांशु,शुभम,नाजिया,तारा देवी, इंद्रावती देवी, सुसमा आदि लोग उपस्थित थे ।