BadlapurCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | राजस्व कर्मी के देखरेख में वितरण हुआ कोटे पर राशन
Read Time:1 Minute, 8 Second
बदलापुर तहसील क्षेत्र के साढ़ापुर गांव में कोटेदार राजेन्द्र यादव द्वारा लॉकडाउन मे प्रशासन के आदेशानुसार लेखपाल गजेन्दर सिंह व प्रधान प्रेमचंद यादव की उपस्थिति में राशन की दुकान पर प्रति युनिट पांच किलो चावल निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
लेखपाल गजेन्दर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन और सोसल डिस्केसिगं का पालन करते हुए साढापुर गांव में राशन वितरण शुरू हुआ। सबसे पहले रासन लेने आए लोगों को सैनिटाइजर करने के बाद ही मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा है।

जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके। और लॉक डाउन के कारण किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े इसलिए राशन का वितरण चालू कर दिया गया। जिसमें चावल वितरण किया जा रहा है।