जौनपुर : पति से हुई अनबन ,चार बच्चों की मां फांसी पर झूली ।
बताते है कि उक्त गांव निवासी 36 वर्षीया गीता विश्वकर्मा पत्नी रमेश चंद्र विश्वकर्मा पांच रोज पूर्व पति-पत्नी बच्चों के साथ अहमदाबाद से घर पर आए थे।
बीते शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद सभी सोने के लिए चले गए। बच्चे और पति गर्मी के चलते बाहर सोए थे गीता अपने कमरे में सोने के लिए चली गई । रात को गीता डुपट्टे के सहारे लगे गाटर में हुक के सहारे फांसी लगाकर झूल गई ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जब भोर में पति ने अंदर जाकर देखा तो उसके पैर तले की जमीन खिसक गई और जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया । इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान को सूचना दी गयी। ग्राम प्रधान द्वारा थाने पर सूचना दी गई ।
मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने फांसी पर झूल रही लाश को नीचे उतरवाय और जांच पड़ताल करना शुरू कर दी । पुलिस ने पंचनामा करवा कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
मौके पर पहुंचे मायके के लोगों से घटना की जानकारी ली लेकिन वह लोग भी घटना होने का कारण स्पष्ट नहीं कर सके। चर्चा है कि गीता पति से यहां न रहने की बात पर विवाद कर रही थी और इसी मामले के तूल पकड़ लेने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया है।