JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : दिशा संस्थान जरूरतमन्दों के लिये ह सदैव खड़ा हैः लाल प्रकाश रही
Read Time:1 Minute, 27 Second
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के मुरकी ग्राम पंचायत में दिशा संस्थान के सहयोग से नव उदय जन मंच के युवा कार्यकर्ता ने अपने आस-पास के गांवों के 15 परिवारों में राहत समाग्री का वितरण किया।
बताते चलें कि संस्थान कोरोना वायरस से उपजी वैश्विक महामारी के दौरान जनपद भर में अलग-अलग जन संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमन्दों में मास्क व राहत समाग्री का वितरण कर रहा है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसी क्रम में संस्थान ने मुरकी ग्राम के नव उदय जन मंच के युवा साथियों के साथ मिलकर 15 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया। संस्थान के निदेशक लाल प्रकाश राही ने बताया कि संस्थान लगातार समाजसेवा के कार्य को आगे बढ़ा रहा है। साथ ही जरूरतमन्द परिवारों के सम्पर्क में बना हुआ है।
इस सेवा कार्य में रवि गौतम, अंजली भारतीय, अंकित कुमार, पंकज गौतम, सुमित रोहित, नितेश, प्रवीन कुमार, प्रतिमा भारतीय, शुभम, नचिकेता, रोशनी, प्रविन्द आदि लगे हुये हैं।