JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : मुख्यमंत्री को दिनेश चौधरी ने दिया पांच लाख का चेक ।
Read Time:1 Minute, 10 Second
जौनपुर। केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड मे अपने तरफ से पांच लाख रुपये का चेक सौपा। इस दरम्यान उन्होंने केराकत विधानसभा के समस्याओं के चर्चा के साथ ही सम्भल जिले मे हुए रजक समाज के पिता-पुत्रों की नृशंस हत्या पर मृतक के परिवार वालों कों बीस-बीस लाख के मुआवजे के साथ मृतक आश्रित कों नौकरी देने के लिए निवेदन किया ।इस विषय पर मुख्यमंत्री आश्वाशन दिया ।
दिनेश चौधरी ने अपने समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया कि जैसे ही लाकडाउन खत्म होगा मै मृतक के परिवारवालों के बीच उपस्थित होकर यथासम्भव हर प्रकार की मदद जरूर करूंगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आर डी चौधरी मौजूद रहे।