CrimeJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | धनंजय सिंह के पिता ने CM योगी से लगाई गुहार
Read Time:1 Minute, 17 Second
जौनपुर। बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता व पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत की है। उनका कहना है कि धनंजय सिंह ने लोगों की ओर से मिल रही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में मानक के विपरीत कार्य की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जनप्रतिनिधि के नाते संबंधित अधिकारियों से वार्ता किया था।
प्रोजेक्ट मैनेजर से भी गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही, मगर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सत्ता की हनक दिखाते हुए एसपी से मिलकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया। सपा-बसपा सरकार में भी धनंजय सिंह पर ऐसे ही तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज हुए थे। कुल 38 में से 30 में वह दोषमुक्त हो चुके हैं। अब इन्हीं मुकदमों को गलत तथ्यों के साथ पेश कर छवि बदनाम की जा रही है।