JaunpurSadUttar Pradesh
जौनपुर : मुंबई से लौटे युवक की हुई मौत , ऑटो रिक्शा से आया था घर । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 49 Second
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बिद गांव निवासी मुंबई से लौटे दिनेश यादव (37) की सोमवार की रात मौत हो गई। युवक मुंबई के कांदिवली इलाके में रहते हुए शिक्षक के रूप में कार्य करता था। दो दिन पूर्व 17 मई को मुंबई से ऑटो रिक्शा लेकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर आया था।
परिजनों ने बताया कि मुंबई से आने के बाद से उसे शौच नहीं हो रहा था। इसके लिए गांव की ही डिस्पेंसरी से दवा लेकर घर आया। खाना खाने के बाद सोने गया। आधी रात बाद सीने व पेट में दर्द होने पर परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जलालपुर लेकर जा रहे थे कि युवक ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
परिजन फिर भी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण मुंबई से आये युवक की मौत से भयजदा होकर शव के पास जाने से कतराने लगे। ग्राम प्रधान के सहयोग से परिजन व आस- पास के छह लोग दाह संस्कार करने के लिए ले गए।
लौटने के बाद सभी को गांव के विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के अधीक्षक डाक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के घर से सभी छह सदस्यों की कोरोना की जांच कराई जाएगी।