BadlapurJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | महराजगंज के व्यक्ति की कोंरोना से मृत्यु , परिवार में मचा कोहराम
Read Time:1 Minute, 15 Second
महराजगंज थाना क्षेत्र के इनामीपुर निवासी शेर बहादुर विश्वकर्मा मुंबई में अपने पुत्र पंकज विश्वकर्मा के साथ फर्नीचर कांट्रेक्टर का काम करते थे। लॉकडाउन के बाद दोनों मुंबई में ही फंस गये थे।
डायबिटीज से पीड़ित शेर बहादुर को खांसी बुखार आने के साथ तबीयत खराब हुई तो उनके पुत्र पंकज शनिवार को पिता को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम पिताजी की मौत हो गई।

रविवार को मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार शेर बहादुर कोरोना वायरस से पीड़ित थे। ऐसे में पुत्र पंकज विश्वकर्मा को जांच की जा रही है। यह खबर मुंबई से गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी उर्मिला देवी रोते-रोते भी बेसुध हो जा रही है। पुत्री ज्योति, काजल और छोटा पुत्र शनि का रो—रोकर बुरा हाल है।