BadlapurJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बहाने लौटा बहरा पार्क का दिन !
Read Time:1 Minute, 21 Second
बदलापुर । इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बदलापुर के बहरा पार्क में होगा। इसलिए तीन दिन पहले से ही दुर्दशा को प्राप्त पार्क को चमकाने का काम शुरू हो गया है। 50 से अधिक सफाई कर्मी पार्क को सजाने-संवारने में जुट गए हैं। रंगाई-पोताई से लेकर लगे पेड़-पौंधों की कटिग का कार्य भी शुरू हो गया है।

योग दिवस पर विधायक रमेश चंद्र मिश्र एक शिविर का आयोजन उक्त पार्क में कर रहे हैं। इसकी तैयारी का खाका खींचने के लिए दो दिन पूर्व ही डीएफओ, खंड विकास अधिकारी संग अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी बैठक की। जिसमें योग करने के स्थल, आने-जाने के मार्ग, मेनगेट तथा चहारदीवारी की रंगाई-पोताई, सजावटी पौधों की कटिग आदि कार्य कराने की योजना बनाई गई। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है।