जौनपुर : फांसी से लटका मिला विवाहित महिला का शव, घर में मचा कोहराम !
सुरेरी/जौनपुर: चक बढ़वल गांव में सोमवार की सुबह विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका पाया गया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
उक्त गांव निवासी राम आसरे मौर्य पहले मुंबई में रहता था। वह इधर छह महीने से घर पर आया हुआ है। उसकी पत्नी प्रमिला देवी (32) रविवार की रात भोजन करने के बाद अपनी चार वर्ष की बेटी अंशिका को लेकर कमरे में सोने चली गई। सोमवार की सुबह प्रमिला काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो स्वजन जगाने के लिए आवाज़ लगाते हुए दरवाजा पीटने लगे। भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
कुछ देरबाद किसी तरह से अंशिका ने दरवाजा खोला तो भीतर का दृश्य देख घर में कोहराम मच गया। कमरे में छत में लगे पंखे में प्रमिला का फांसी के सहारे शव लटका हुआ था। मृत प्रमिला बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव निवासी वनवासी मौर्य की पुत्री थी। उसकी शादी 2008 में हुई थी। पास-पड़ोस के लोगों से खबर लगने पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर सूचना दी। इस पर मड़ियाहूं के सीओ विजय सिंह व थानाध्यक्ष सुरेरी श्यामदास वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।
दोनों पक्षों के बीच घंटों चली पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकल सका। सीओ विजय सिंह ने कहा कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।