JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : डीडीएस संस्था अब मजदूरों की भी सेवा करेगी संस्थाः आरती सिंह
Read Time:1 Minute, 4 Second
जौनपुर। डीडीएस संस्था द्वारा चौकीपुर निकट चौकियां धाम में अपनी सुरक्षा, अपने हाथ अभियान के 9वें दिन लगभग साढ़े 3 सौ लोगों में मास्क वितरित किया।
साथ ही बच्चों में बिस्किट वितरित करते हुए उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में संस्था द्वारा यूथ को आरोग्य सेतु एप के बारे में बताया गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि बचेगी जिंदगी तो फिर से खुशहाल होगी जिन्दगी, यह समझने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा साथी हाथ बढ़ाना मंच के तहत शनिवार से प्रवासी मजदूरों में नाश्ता, पानी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान दिलरुबा परवीन, महरुबा परवीन ने सराहनीय कार्य किया।