AccidentJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : गढ्ढे में गिरा डीसीएम , दो लोग हुए घायल ।
Read Time:46 Second
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में मंगलवार की सुबह थानागद्दी से वाराणसी की तरफ जा रहा डीसीएम अचानक सामने आ गई गाय को बचाने में सड़क किनारे खड्ड में गिर गया।
चालक 35 वर्शीय लालजी निवासी सारनाथ वाराणसी व खलासी 32 वर्शीय सुरेंद्र निवासी लेढ़पुर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया है। चालक ने बताया कि वह गोंडा जिले में माल पहुंचाने के बाद खाली डीसीएम लेकर वापस वाराणसी जा रहा था।