#Jaunpur | हादसे को निमंत्रण दे रहा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे क्षतिग्रस्त कुंआ

जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाकराबाद में स्थित हनुमान मंदिर के पास एक जर्जर कुंआ हादसे को निमंत्रण देता नजर आ रहा है। बताते चलें कि उक्त राजमार्ग के किनारे यह कुंआ शेर शाह सुरी के जमाने में बनाया गया था जो इस समय राजमार्ग पर फोर लेन के निर्माण के अन्तर्गत आने से पूरी तरह टूट गया है। आज तक इस कुंए को गायत्री प्रोजेक्ट के कर्मचारियों द्वारा लाल संकेत के घेरे में भी नहीं किया गया। इतने बड़े हादसे के लापरवाही का नजारा साफ दिख रही है लेकिन वहां से गुजरने वाले अधिकारियों की नजर उधर न जा रही है और न ही शासन-प्रशासन की। सोचनीय बात यह है कि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रह है जिसके लिये सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है कि देश की जनता पूरी तरह से सुरक्षित रहे। आज उसी जनता की सुरक्षा के लिये 24 घण्टे अधिकारियों से लेकर पुलिस, एम्बुलेंस, शासन, प्रशासन सहित राहत सामग्री की गाड़ियों का आवागमन लगातार बना रहता है। अगर इस समय इन संकट में इस हादसे वाले जगह को तत्काल रूप से शासन, प्रशासन, गायत्री प्रोजेक्ट के अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दिये तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।