जौनपुर : सिलेंडर से लदा ट्रक पलटा , अफरा-तफरी मची ।
जौनपुर। जिले की सीमा से सटे पड़ोसी जनपद वाराणसी के गरखड़ा गांव में सोमवार की देर शाम ईंधन गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक पलट गया। हादसे के चलते आस-पास के गांवों में भी अफरा-तफरी मच गई। यह संयोग ही था कि सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

वाराणसी की तरफ से सिलेंडर लादकर थानागद्दी की ओर आ रहा ट्रक ग्राम विद्यापीठ इंटर कालेज गरखड़ा के पास पहुंचा तो अगले चक्के का गुल्ला टूट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। उस पर लदे सिलेंडर गिरने लगे तो विस्फोट की आशंका से लोग दहल उठे। आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
संयोग से किसी भी सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ। हादसे में ट्रक चालक रामचंद्र मिश्र मामूली रूप से चोटिल हो गया। गैस सिलेंडर को दूसरे ट्रक में लादकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हैरत की बात तो यह रही कि इस दौरान न तो पुलिस और न ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा।