#Jaunpur| दुर्घटना में वर्तमान प्रधान की मौत, पूर्व प्रधान घायल,हाल गम्भीर,
सुनील मिश्रा
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
उधर प्रधान की मौत की खबर लगते ही प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष द्रौपदी देवी के प्रतिनिधि राजन मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनो प्रधान थाने पर जमा हो कर कार चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। श्री मिश्र ने कहा कि गांव के संपर्क मार्ग पर इतनी तेज टक्कर जान बूझकर मारी गयी है। इसलिए कार चालक पर हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। प्रधानो का आक्रोश देख पुलिस के हाथ पाव फूल गये। मौके पर एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी और सर्किल के सभी थानो की पुलिस फोर्स बुला ली गई। थाने पर घंटो पंचायत के बाद भी खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका।
ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार की सुबह वर्तमान व पूर्व प्रधान एक बाइक पर बैठ पटैला बाजार से वापस गांव लौट रहे थे। ग्रामीण विकास इंटर कॉलेज के पास सामने से रामफेर वर्मा कार लेकर आ गये। कार व बाइक में हुई जोरदार टक्कर में बाइक और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।