BadlapurJaunpurNewsbeatUttar Pradesh
#Badlapur | बदलापुर क्षेत्र में गाय ने दिया दो बच्चों को जन्म, दूर दूर से देखने आ रहे लोग,
Read Time:1 Minute, 0 Second
संवाददाता: सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर : दुनिया में विज्ञान ने तो बहुत तरक्की की लेकिन इस के साथ साथ कुदरत ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है कुछ कुदरत का ऐसा ही कारनामा सामने आया जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव में शिवपुजन गुप्ता के घर में एक पालतू गाय ने अपने दो बच्चों को एक साथ जन्म दिया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
दोनों बच्चों में दोनों बछड़ा है. इस नजारे को देखने के लिए शिवपुजन के घर पर लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है. इससे उन्हें प्रसन्नता है लोगों का कहना है की यह कुदरत के किसी करिश्मे से कम नहीं है. अब हर जगह देखा जा रहा है। की कई पशु एक साथ कई बच्चों को जन्म दे रहे है।