BadlapurJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | कोरोना योध्दा, थाना पुलिसकर्मियों का अंगवस्त्र फूलमालाओ से स्वागत,
Read Time:1 Minute, 10 Second
संवाददाता : सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर के क्षेत्रों में निरंतर नि:स्वार्थ सेवा देने वाली युवा सेना दल संग जो यमदग्निपुरम नव निर्माण सेना के नाम से प्रचलित है।
आज यमदग्निपुरम् नवनिर्माण सेना के संगठन प्रमुख अभिषेक राजा के निर्देश् एवं संगठन सहयोगी अंकुर सिंह के उपस्तिथि में कार्यकर्ताओ द्वारा सिकरारा थाना के कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियो पर पुष्प वर्षा करके एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
कार्यक्रम का संचालन ज़िला अध्यक्ष अमन पाण्डेय”सावन” ने किया मौक़े पर ज़िला संयोजक राहुल यादव.ज़िला उपाध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय .मल्हनी अध्यक्ष राजन अग्रहरि.विक्रम सिंह.अमित कश्यप.लालजी प्रजापति,ओ.पी, पी.के राहुल आदि लोग मौजूद रहे।