#Jaunpur | कोरोना योद्धा कॉन्स्टेबल विमल को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर । पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से परेशान है। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तरीके से बढ़ता जा रहा है।
उसको रोकने में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ विभाग व सफाई कर्मी का बहुत बड़ा योगदान है। क्योंकि लगभग 135 करोड़ जनसंख्या वाला आबादी का देश होने के नाते जिस तरह पुलिस विभाग ने अपनी जिम्मेदारियों को तय किया है। वह काबिले तारीफ है ।
मुंगरा थाना में तैनात कांस्टेबल विमल द्विवेदी ने जिस तरीके से क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी को तय करते हुए गंभीरता से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है। इस वायरस पर बराबर रोकथाम लगाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहे हैं ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसी अच्छे कार्य को लेकर मुगरा के कांस्टेबल विमल द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। कांस्टेबल विमल द्विवेदी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे तरीके से किया ।
जिसको लेकर थाना प्रभारी अरविंद यादव व समस्त थाना स्टाफ सहित एसपी ग्रामीण द्वारा सम्मान के लिए हुए बधाई दी।