BadlapurJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | बदलापुर में मिला कोरोना पॉसटिव शाने आलम हुआ ठीक।
Read Time:1 Minute, 8 Second
कुछ दिनों पहले ही शाने आलम की रिपोर्ट पोजिटिव आने पर उसका इलाज चल रहा था आज उसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ यी है । अब अह ठीक हो गया है इस बात पुष्टि डीएम डीके सिंह ए की है।
ज्ञात हो वह दिल्ली से लौटा था, और दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होकर बदलापुर में 29 मार्च को अन्य 6 लोगो के साथ मदरसे से पकड़ा गया था जो क्वारंटीन में रखा गया था। जिसका सैंपल लेकर बीएचयू जांच के लिए भेजा था। जांच में युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था ।

पहले चरण में इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी फिर 13 अप्रैल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया जिसमें आज इसकी रिपोर्ट पोजिटिव आयि अब इसकी रिपोर्ट फिर निगेटिव अयि है ।अब शाने आलम ठीक हो गया है।