#Jaunpur | कोरोना मरीज को लेकर गंभीर नहीं है प्रशासन,10 घंटे बीत जाने के बाद भी घर पर ही है पॉजिटिव मरीज
रामपुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव निवासी बृजेश यादव की रिपोर्ट सोमवार सुबह 9:00 बजे पॉजिटिव के रूप में आई। पूरा दिन बीत जाने के बावजूद शाम 7:00 बजे खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग या पुलिस का कोई भी अधिकारी कोरोना वायरस मरीज के पास जाकर मिला तक नहीं, अस्पताल में भर्ती करने और इलाज करने की बात तो बहुत दूर की कौड़ी है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
कोरोना वायरस के प्रति केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिखाई जा रही गंभीरता की उलट जौनपुर में इतनी घोर लापरवाही समझ से परे है। बृजेश यादव ने बातचीत में बताया कि जिस दिन जमालपुर ब्लाक पर हम लोगों का सैंपल लिया जा रहा था उस समय करीब 35 लोग और सैंपल दिए थे उसी दौरान आंधी पानी आ जाने की वजह से सब का सैंपल उड़ कर एक दूसरे से मिक्स हो गया था जिसकी वजह से पूरी संभावना है की किसी अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट मेरे नाम से गलत बना दी गई है क्योंकि कोरोना का कोई भी लक्षण मेरे साथ नहीं है। न फीवर आता है, न खांसी आती है और न ही सांस फूलने की कोई शिकायत है। उसका कहना था कि कोई अधिकारी अपने देखरेख में मुझे 10 किलोमीटर दौड़ा कर देख ले मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं। इसमें स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है।