Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले में कोरोना का कहर जारी, जानिए कितनी हुई संख्या ।
Read Time:48 Second
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 31 जुलाई को 703 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 43 पॉजिटिव आए हैं 654 नेगेटिव है और 6 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है।
आज के 43 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 1942 पाजिटिव केस हो गए हैं
अब तक 1004 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
30 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
अब तक 38573 सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 35920 का रिजल्ट आ गया है। 2653 का रिजल्ट आना शेष है।