Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, दस पुलिस कर्मी समेत 46 आये पोजिटिव ।
Read Time:37 Second
जौनपुर। जिले में आज भीषण कोरोना विस्फोट हुआ है। आज आये रिपोर्ट में खेतासराय थाने के दस पुलिस कर्मी, एक जिला अस्पताल के डाक्टर समेत 46 लोग कोविड 19 के मरीज पाये गये। एक साथ भारी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से पुलिस महकमे समेत आम जनता में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
हलाकि की जिला प्रशासन की तरफ से पुष्टि नहीं किया गया है