#Jaunpur | कोई भी भूखा न रहने पाये कांग्रेस पार्टी का संकल्प:सौरभ शुक्ला
जौनपुर :(सिकरारा)। प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेश पर विगत नौ दिनों से “अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के नेतृत्व” में संचालित “प्रियंका दीदी की रसोई” के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 250 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को घरों तक पहुँचाया जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया की हर जरूरतमंद लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयासरत है उन तक भोजन पहुंचाने का उसके साथ हमारे शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन निष्ठापूर्वक सेवा करने का बीड़ा उठाये है प्रियंका गांधी का संकल्प है ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
कोई भी भूखा न सोए और उनके इस सोच के साथ हम कांग्रेसजन जरूरत मंद की मदद कर रहे है शुक्ला ने कहा की लाकडाउन का पालन करते हुए निष्ठापूर्वक, पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रहे हैं प्रमुख रूप से (देवव्रत मिश्रा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी) वरिष्ठ नेता मुफ्ती मेहदी, युवा नेता गौरव सिंह सनी, हाजी अवि वक्कास, फरमान हैदर, राम अवतार सोनी सभासद, सुरूर खान, सत्य प्रकाश गुप्ता का सहयोग ,योगदान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।