जौनपुर : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन का आयोजन , सौपा ज्ञापन ।
कल शाम को आगरा में अमानवीय व्यवहार के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए गिरफ्तार किया गया हम कांग्रेसजनों का आग्रह है उन्हें रिहा किया जाए और मुख्यमंत्री जी से निवेदन यह है कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर खड़ी हुई बसों को उत्तर प्रदेश आने की अनुमति दिया जाये हम गरीब- मजलूम श्रमिकों को उनके घरों तक छोड़ना चाहते है लेकिन यह सरकार संवेदनहीनता की सारी पराकाष्ठा को पार कर चुकी है।
यह सरकार नहीं चाहती कि श्रमिक अपने घरों को जाएं। सरकार को हम बताना चाहते है श्रमिक भाईयों को उनके घरों तक अपने बसों से पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सरकार को इस समय प्रचंड गर्मी में श्रमिकों के दुख दर्द का कोई एहसास नहीं है यह बहुत ही दुखद है क्या सरकार गरीब, श्रमिक विरोधी हो गई है। प्रदेश में 65 से अधिक मजदूर भाई-बहन सड़क दुर्घटना में मारे जा चुके हैं और इस समय हम सबको इस महामारी से मिलकर रहना चाहिए और यह समय राजनीति करने का समय नहीं है सेवा करने का समय है हम कांग्रेस जन जिला अधिकारी महोदय व मुख्यमंत्री जी से इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी आग्रह, मांग है अजय कुमार लल्लू जी को रिहा किया जाए कृपया बसों को उत्तर प्रदेश में आने की अनुमति प्रदान की कृपा करें जिससे श्रमिक भाई बहन को उनके घरों तक पहुंचाया जाये । इस अवसर पर मुख्य रूप से गौरव सिंह सनी , निलेश सिंह, पुष्कर निषाद , विजय यादव, अंकित निषाद, जैदी सिद्दीकी ,इकबाल आदि मौजूद रहे।