जौनपुर : चीन के राष्ट्रपति का जलाया गया पुतला, लगे चीन मुर्दाबाद के नारे !
चंदवक / जौनपुर। पिछ्ले दिनों लद्दाख के गलबान घाटी में चीन के सैनिको के द्वारा कायराना झड़प में जहाँ हमारे 20 जवान शहीद हो गए वही चीन के 43 सैनिकों को हमारे जवानों ने ढेर कर चीन को करारा जबाब दिये। चीन के खिलाफ जहां पूरा देश आक्रोश में है और देश भर में चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया जा रहा वही चंदवक थाना अंर्तगत खुज्झि बाजार में समाजसेवी अजीत सिंह के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया और चीन मुर्दाबाद के नारों से पूरा खुज्झि बाजार गूंज उठा।
अजीत सिंह से कहा कि कि चीन को हमने बुद्ध दिया पर उसने हमें युद्ध दिया मैं अपने जवानों को यह संदेश देना चाहता हु की एल ओ सी पार कर के चीन को सबक सिखाना जरूरी है चीनी बॉर्डर पर हमारे डोभी क्षेत्र के जवान भी मौजूद हैं मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आपके साथ और आपके परिवार के पूरा डोभी क्षेत्र के साथ साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है चीन कहता हैं ना हमारे पास भारत से ज्यादा सैनिक हैं तो मैं उन सभी जवानों से कहना चाहूंगा कि एल ओ सी पार कर के जितनी सैनिको की संख्या भारत मे है उतनी चीन के सैनिको की संख्या कर के चीन को उसके ही भाषा मे जबाब दिया जाय पुतला दहन में उपस्थित रहे निशांत सिंह,हिमांशु रघुवंसी ,प्रदीप सिंह, पंकज सिंह,स्वदेश भूषण सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।