JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : बच्चों ने कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ ।
Read Time:1 Minute, 27 Second
जौनपुर। रमजान का महीना खत्म होने को है और ईद नजदीक है पर कोरोना महामारी ने इस बार ईद की सेवई की मिठास ही गायब कर दिया है ं इसका सबसे बड़ा असर छोटे बच्चो पर पड़ा है।
साल भर बच्चे ईद के आने का बेसब्री से इंतजार करते है कि नये नये कपड़े पहनेंगे, खूब खरीदारी होगी, बड़े बुजुर्गों से त्योहारी मिलेगी पर इस बार सब कुछ गायब है।
ऐसे में बच्चे 22 रमजान से ले कर अब तक रातो में अल्लाह से दुआएं माँगते नजर आये कि इस महामारी से लोगो को निजात मिल सके।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बलुवाघाट निवासी डॉ0 तसनीम फातिमा की बड़ी बेटी जूरीयत जहरा 9 वर्ष व छोटी बेटी नाफेहा जहरा 3 वर्ष ने पूरे रमजान में खुदा से इस महामारी से निजात पाने के लिये दुआएं माँगी, बच्चो का कहना था की ईद इस बार हम लोग नही मना पायेंगे क्योंकि कोरोना ने सभी को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में हम बच्चो की दुआओं को जरूर अल्लाह सुनेंगे और पूरी दुनियां को इस महामारी से छुटकारा दिलाने में कामयाब होंगे।