JaunpurSocialUttar Pradesh
#Jaunpur | यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के बच्चों ने डीएम को सौंपा खाद्य सामग्री
Read Time:36 Second
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के कर्मचारियों के बच्चों द्वारा कॉलोनी में रहने वाले लोगों से राशन इकट्ठा कर कोरोना संक्रमण के सहायतार्थ जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा।

परिसर से 55 किलो दाल,250 किलो चावल,70 किलो आलू, 15 किलो सरसों के तेल, 500 मिलीलीटर की 05 सरसों तेल बोतल, 40 किलो गेहूं की सहायतार्थ दी गई।