#Varanasi : थानाध्यक्ष के द्वारा पूरे इलाके में चलाया गया चेकिंग अभियान
बनारस : पाण्डेपुर चौराहे पर खुद प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी जगदीश शुक्ला एस आई अमित राय व ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ पूरे चौराहे पर गहन चेकिंग अभियान चलाया.
पहड़िया चौकी प्रभारी सुनील यादव भी अपनी टीम के साथ चौकी के सामने चेकिंग अभियान चलाया और लोगों को लॉक डाऊन का महत्व बताते हुए उलंघ्घन करने वाले लोगों दंडित किया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अर्दली बाजार चौकी प्रभारी पवन यादव पुलिस लाइन चौराहे पर पास लगे चार-पहिया वाहनों के जारी पास को ऑनलाइन चेक कर उन्हें कर रहे रवाना जबकि अनावश्यक घूम रहे लोग रहे कार्यवाही की जद में रहे।

जबकि कचहरी चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने आज मेन्युवली चालान के बजाए चेकिंग अभियान में पूरी तरह ऑनलाइन चालान करने को ज्यादा प्राथमिकता दी.ताकि सुरक्षा के साथ हो सके फर्ज अदायगी

नदेसर चौकी प्रभारी अशोक कुमार एस आई अजय पाल ने एएसपी/सीओ कैन्ट के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए चलाया चेकिंग अभियान यहां भी ऑनलाइन चालान पर रहा जोर
लालपुर प्रभारी राहुल रंजन व एस आई अजय यादव की टीम बैरियर पर मुस्तैद नजर आई वाहनों की चेकिंग के साथ आज भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने से नही रहे पीछे
????