JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | चेयरमैन व ईओ ने सफाईकर्मियों को दिया सेनिटाइजर
Read Time:1 Minute, 28 Second
जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को चेयरमैन प्रमोद बरनवाल व अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने 29 सफाई कर्मचारियों को सेनिटाइजर दिया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्री त्रिपाठी ने सेनेटाइजर देने वाली कम्पनी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अच्छी तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं।
इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल ने सभी सफाईकर्मियों से अपील किया कि वह अपने स्वास्थ्य तथा सुरक्षा सोशल डिस्टेंसिंग सहित सेनिटाइजर के माध्यम से करने में पूरी सावधानी बरतें।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस अवसर पर कम्पनी के कर्मचारी यादवेन्द्र सिंह यादव, लिपिक राजमन, सभासद अजय मौर्या, अवध नारायण, लक्ष्मीकांत गिरी, वेद प्रकाश, सत्यम यादव आदि उपस्थित रहे। वहीं सेनेटाइजर देने वाली कम्पनी के लोगों ने अधिशासी अधिकारी श्री त्रिपाठी सहित उनकी टीम को बुकें व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।