बदलापुर : बहादुरी पे राईफल और पांच हजार का सन 1948 में पुरस्कार पानेवाले उमानाथ मिश्रा की मनाईं गई पूण्यतिथि।

महराजगंज,जौनपुर।विकास खंड के लमहन गांव निवासी समाजसेवी अदम्य साहसी पं. उमानाथ मिश्रा पुत्र अलगूनाथ मिश्रा(सिक्रेटरी) की आज दिनांक 09/1/22 को प्रथम पुण्यतिथि मनाईं गई।

खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पुण्यतिथि के अवसर पर आए सभ्रांत जनों ने स्वर्गीय श्री मिश्रा के साहस और मनोबल व जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनशैली के बारे में वक्ताओं ने बताया जब वो सन् 1948 ईसवी के दौर में जौनपुर के आपने लमहन गांव महराजगंज से प्रतापगढ़ के उड़ैयाडीह तक बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा और अकेले कई बदमाशों को मारते हुए घसीट कर अपने थाने लाए। उनकी बहादुरी से गौरवान्वित होकर अंतिम फैसले में उस समय जिला जज ने ₹5 हजार रूपये एक राईफल इनाम घोषित करते हुए दिया गया।

एसे ही अनगिनत अन्य साहसिक कारनामे व बहादुरी समाजसेवा उनके साथ जूड़े थे। उनका जीवन हमेशा जनसहयोग और परोपकार में ज्यादातर रहा, उमर के अंतीम पड़ाव पे भी गांव के गरीब कमजोर वर्गों को आर्थिक सहयोग और पशु पक्षियों में प्रेम तथा पेड़पौधों के प्रति लगाव तथा जनसहयोग सहयोग हमेशा से रहाता रहा।

उक्त कार्यक्रम में..चन्द्रकान्त मिश्रा प्रवक्ता, प्रभाकर मिश्रा,रमाकांत मिश्रा, ब्रम्हदेव मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, एडवोकेट संजय उपाध्याय प्रबंधक, विनय सिंह प्रधानाचार्य, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रेमप्रकाश दूबे ‘प्रेम’,यशकांत शुक्ला, वर्तमान विधायक के छोटे भाई अमित मिश्रा, भाजपा विधायक कार्यालय प्रभारी सुरेश चौहान, आलोक दूबे प्राचार्य,

व चंद्रकांत मिश्रा प्रवक्ता
राधेश्याम शुक्ला, जितेश सिंह पूर्व प्रधान, महिधर मिश्रा प्राचार्य,हरिगोबिन्द मिश्रा नोटरी वकील, रमाकांत तिवारी कोटेदार, जनकधारी दूबे शिक्षक, रामधारी दूबे, जयप्रकाश मिश्रा,आनंद मिश्रा,नीरज मिश्रा अध्यापक, शुशील मिश्रा प्रवक्ता,पंकज मिश्रा, सुनील मिश्रा पत्रकार, मुकुंद मिश्रा,संदीप तिवारी पहलवान, दीपक कुमार उर्फ गोल्डी, सिध्दार्थ निगम, अभिषेक मिश्रा, आदर्श मिश्रा भोलू,शुभम मिश्रा,श्रेयांश,प्रियांश,उत्कर्ष, सार्थक,अंबूज तिवारी,
सत्यम दूबे,कुशल दुबे,मुलायम, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।