बदलापुर : महराजगंज के थाना प्रभारी के खिलाफ वाद दर्ज ।

वादी धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। उसके मुताबिक गत 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे उसकी पत्नी खेत में सरसो काट रही थी। उसी समय मोहित व राजू उसे पकड़कर दुराचार का प्रयास करने लगे। जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे पति ने शंकर सरोज की हत्या में हम लोगों के खिलाफ गवाही दी है। तुम्हारी इज्जत लूट लेंगे। शोर मचाने पर परिवादी व अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग गए।
आरोपितों से नाजायज लाभ लेकर थानाध्यक्ष ने वादी की दरखास्त में कूटरचना कर फर्जी दरखास्त बनवाकर मारपीट की और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वादी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, एससी/एसटी आयोग में दरखास्त दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपित इसी रंजिश को लेकर उसकी हत्या कर सकते हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने उक्त कार्रवाई की।