#Badlapur | सावधान! बदलापुर मे कोरोना वायरस बचाव में हो रहे थर्मल टेस्ट का बड़ा खुलासा ।
बदलापुर : बाहर से आ रहे प्रवासियों को कोरोना से सुरक्षित रखने युद्ध उनका थर्मल पेस्ट बदलापुर के डाकबंगले पर हो रहा है और थर्मल चेकिंग में बहुत बड़ा खुलासा सामने आया आखिर में क्वारिंटाइन कहा हो कहा पर लापरवाही नहीं हो रही है जांच के नाम पर कोटा पूरा किया जा रहा है।कल बदलापुर के डाक बंगला पर हो रहे थर्मल स्क्रीनिंग के नाम पर लोगों को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा था किसी के शरीर का तापमान अगर 115से 130 होगा तो उसकी स्तिथि क्या होगी एक व्यक्ति का तीन बार मापा गया तापमान हर बार तापमान कि रीडिंग अलग अलग आया प्रमाण के लिए ये जांच रिपोर्ट देखिए बिना समय गवाए मात्र 30सेकेंड के अंदर तीन बार जांच की गई है।अब बदलापुर प्रशासन कोटा पूरा कर रही है या थर्मल चेकिंग करवा रहे हैं इसका तो अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं लेकिनदोस्तों यह ऐसा समय है अगर अब नहीं बचे साफ साफ दिखाई देरहा खुद तो जाओगे ही परिवार गांव और पूरा क्षेत्र ले चले जाओगे इसलिए एकदम नानी के लिए सुरक्षित रहिए और किसी के संपर्क में मत आइए।