बदलापुर : पीछा कर रही पुलिस टीम पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग , दो हुए गिरफ्तार ।
बदलापुर : गुरुवार की सुबह पीछा कर रही पुलिस टीम पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। खुद को घिरता पाकर कार छोड़कर युवती संग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर युवती व एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरे असलहाधारी बदमाश की तलाश में कई थानों की फोर्स ने पूरे इलाके को घेर रखा है। भारी बारिश के कारण सर्च अभियान में पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। महराजगंज थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की सुबह इंडिगो कार सवार संदिग्धों का पीछा कर लिया।
करीब आठ बजे बदलापुर कस्बे में इंदिरा चौक पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ। बदलापुर चौक से शाहगंज रोड पर कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने कार बरौली गांव में संत भंगरदास कुटिया की तरफ मोड़ दी। आगे रास्ता न होने पर दोनों बदमाश युवती संग कार छोड़कर पैदल भागने लगे।
इस बीच बदलापुर, बक्शा व सिंगरामऊ थानों की भी फोर्स आ गई। भारी बरसात के बीच घेराबंदी कर सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक बदमाश और युवती को बैग समेत पकड़ लिया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
दूसरे असलहाधारी बदमाश की तलाश की जा रही है। एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया वह मौके पर जा रहे हैं। जिस बदमाश की घेराबंदी कर तलाशी की जा रही है, उस पर इनाम घोषित है।
सोर्स:- जागरण