जौनपुर : ताला तोड़कर कर चोरों ने गार्मेंट्स की दुकान से तीन लाख माल उड़ाया । #Jaunpur24
यूसुफ खान/खान भाई
खेतासराय(जौनपुर)। लॉकडाउन का फ़ायदा चोर भरपूर इस्तेमाल कर रहे है।बन्द पड़ी दुकान अगर आप की है तो ज़रूर इन्क्वायरी कर ले।वरना आप के साथ हादसा हो सकता है।चोरों ने बन्द पड़ी कपड़े की दुकान का पीछे से ताला तोड़कर करीब तीन लाख के माल उड़ा दिया।किसी काम से दुकानदार ने सोमवार को शॉप खोला तो होश उड़ गए।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि कलापुर निवासी शेख वामिक की कस्बे के स्टेशन गली में स्टाइलो गार्मेंट्स के नाम से कपड़े की शॉप है।किसी जरूरी काम से दुकानदार ने सोमवार की सुबह अपनी दुकान खोला था,उसके होश ही उड़ गए।आरोप है कि चोरों ने करीब तीन लाख का माल उड़ा दिया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

दुकानदार वामिक ने बताया कि चोर पीछे का दरवाज़ा से आये थे।खिड़की का ताला टूटा हुआ था।बहुत ही होशियारी से घटना को अंजाम दिए।सामान भी कही बिखरा नही मिला।भुगतभोगी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।