JaunpurMachhali ShaharUttar Pradesh
मछलीशहर : करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत ।
Read Time:1 Minute, 5 Second
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सराय यूसुफ गाँव में खम्भे के अर्थ में करेंट उतरने से भैंस की मौत हो गई। गुरूवार को सुबह सराय यूसुफ (माधो का पूरा) गाँव निवासी विनोद कुमार यादव अपनी भैंस को चराने निकले थे। मछलीशहर-बरईपार मार्ग पर लगे बिजली के खम्भे में करेंट उतरा था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
घास चरते हुए भैंस खम्भे के पास पहुंची कि बिजली करेंट की चपेट मे आ गई जिससे भैंस की मौत हो गई। घटना की सूचना देने बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुचे जिससे ग्रामीणों ने मछलीशहर-बरईपार मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रधान पति सुरेश कुमार यादव ने जाम समाप्त करवाया और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।