BadlapurJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : आंधी मे उड़ा खंभा व ट्रासफार्मर 19 कनेक्शन धारी लोग परेशान ।
Read Time:1 Minute, 27 Second
सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर : आंधी तूफान के कारण दिनांक 30/05/2020,रात को मछलीगांव के दक्षिण पूरवे मे लगभग 19 बिजली कनेक्शन धारी लोगो के सामनें जटिल समस्या आगई है ।
जिस समय यह लाईट का संकट आया है उस में किसान मक्का व पशुओं के लिए चारे की खेती की भराई कर रहे ह़ै।साथ ही आरहे प्रवासी लोग क्वारंटाईन हुए हैं और लोगों को गर्मी में जटिल समस्या की चूनौती खडी हो गई है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह सब बिजली विभाग के ठेकेदार के लापरवाही के कारण हुआ है जो एक साल से कम समय में लगा खंभा खराब होगया इसका मतलब की घटिया किस्म के खंभे को लगाकर कोरम पूरा किया गया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
परेशानी व आरोप लगाने वाले लोग में.,मनोज गुप्ता, प्रेम शर्मा ,जवाहर,लाल शर्मा,अमृत लाल शर्मा,रमेश चन्द्र शुक्ला,आशा हरिजन,हनुमान हरिजन,सुनीता देवी,बाला देवी ,रमछिपित हरिजन,रामकुमार हरिजन ,फागू शर्मा,नरेंद्र शर्मा ,फुनई शर्मा आदि बिजली कनेक्शनधारी लोग ।