JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : निरन्तर ग़रीबो की मदद में जुटी ,भाजपा नेता सतीश सिंह की टीम । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 16 Second
जौनपुर । लॉकडाउन होने के कारण गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग परेशान हो रहे हैं। क्योंकि सभी लोगों के काम धंधें बंद हो गए। इसलिए इनलोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इनके लिए शासन स्तर से भी राशन सामग्री वितरण की जा रही है। साथ ही इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिंह भी इन लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात मेहनत कर काम कर रहे हैं। सतीश सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ ज़िले के कई गावो में ज़रूरत मंदो को खाद्य सामग्री के साथ साथ भोजन के पैकेट वितरित करा रहे है ।
सतीश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं। इस लॉकडाउन में प्रवासी मज़दूर दूसरे प्रदेशो से अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में घर लौटनें वाले मजदूरों को खाना के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसे में मेरी टीम इन मजदूरों को खाना भी वितरित किया जा रहा है ।