JaunpurSocialUttar Pradesh
#Jaunpur |भाजपा नेत्री रागनी सिंह खुद बना रही मास्क और लोगो में बांट रहे खाद्य सामग्री
Read Time:1 Minute, 3 Second
जौनपुर। एक तरफ जहां लॉक डाउन में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता अपने अपने हिसाब से जनता की सेवा में लगे हैं तो जौनपुर में भी भाजपा नेत्री रागनी सिंह भी समाज सेवा में लगी हई हैं वे लोगो को खाने के लिए अन्न वितरण कर रही हैं तो दूसरी तरफ खुद अपने हाथों से मुह पर लगाने वाला मास्क बना रही हैं जो जरूरतमंदो को वितरित कर रही हैं।

भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने कहा कि आज मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ रहा है जिससे जल्दी ही भारत कोरोना संकट से मुक्त होगा। रागनी सिंह ने कहा कि मेरे पति आरएसएस से जुड़े हुए हैं वे भी समाजसेवा में लगातार लगे हुए हैं किसी पीड़ित परिवार की मदद करना हम सब का धर्म है।