Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : बड़ी खबर जिले में मिले 12 कोरोना पोजीटिव , अब संख्या हुई इतनी ।
Read Time:1 Minute, 29 Second
जौनपुर : जिले में लगातार कई दिनों से कोरोना बम फुट रहा है । मुंबई, सूरत और अन्य राज्यो से आ रहे लोगो में निरंतर कोरोना पोजिटिव निकल रहे है। आज जिले में 12 कॉरोना रिपोर्ट पोजीटिव आई है ।और 9 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आयि है अब जिले में कुल कन्फर्म मरीज 183 हो गई है , जिसमे 90 लोग ठीक हो गए है , 3 लोगो की मृत्यु हों गई है अब एक्टिव संख्या 90 है।
आज कोरोना पाॅजिटिव मिलने वाले में पांच शाहगंज ब्लाक, दो मछलीशहर, दो डोभी दो सुजानगंज एक जौनपुर शहर के रहने वाले है।
जौनपुर के 9 और गाजीपुर का 1 कोरोना पेशेंट ठीक हुआ आज 31 मई को जौनपुर के 9 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट और ठीक हो गए है।कल 54 ठीक हुए थे । पहले 26 ठीक हो चुके थे।इस प्रकार इसलिए पिछले 2 दिनों में 63 लोग ठीक हुए हैं। इन सभी 9 कोरोना पेशेंट जो आज स्वस्थ घोषित किए गए हैं जिनका सैंपल नेगेटिव आया है उन्हें शाम 6:00 बजे इनके घरों भेज दिया जाएगा।