बदलापुर : भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन ।
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की पंचायत तहसील अध्यक्ष लालचन्द यादव की अध्यक्षता में पंचायत बैठक हुई। जिसमें किसानों को आये दिन हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। लालचन्द यादव ने कहा कि स्थानीय बाजार में बनी नाली की सफाई जल्द से जल्द हो। ग्राम सभा में आधार कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाया जाय। मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराया जाय।
सीएचसी में दवा की समुचित व्यवस्था कराई जाय। कीटनाशक दवाओं की व्यवस्था करायी जाय सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। संचालन अजय यादव ने किया।
इस मौके पर तहसील महामंत्री डा. मनोज कुमार यादव, सीताराम उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव, विश्राम गौतम, अमरनाथ, जितेंद्र, बुलाकी राम, कैलाश नाथ, विजय बहादुर, दुर्गा प्रसाद, जयप्रकाश, राजेन्द्र बनवारी, संतोष, किरन, निर्मला, जवाहर, सीता, सुगना, जयराम, अमरनाथ, बनवारी, राजकुमारी, सोनू आदि मौजूद रहे।