#Jaunpur | बशीर अहमद है लॉक डाउन के रियल हीरो , क्वॉरेंटाइन मज़दूरो की सेवा में जुटे
जौनपुर । लॉक डाउन के कारण जहाँ एक तरफ तमाम इंसानों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है तो ऐसे भी समाजसेवी है जो आजना सब कुछ ग़रीबो पर न्यौछावर करने को तैयार बैठे है ।
कुछ ऐसा ही देखने को मिला जौनपुर में जी हां जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सजई कला खुर्द में , इस गाँव के कोरोना योद्धा बशीर अहमद इस विद्यालय में क्वॉरेंटाइन लोगो की सेवा में जुटे है । विद्यालय में क्वॉरेंटाइन लोगो को ये एहसास नही होने दे रहे है कि वो क्वॉरेंटाइन है ।
बशीर अहमद इन लोगो के लिए सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक कि उच्च व्यवस्था करा रहे है ताकि लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से घबराये नही बल्कि प्रशासन द्वारा लागू नियमो का पूर्ण पालन करे ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बशीर अहमद ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में गरीब मज़दूरो के लिए भोजन के साथ साथ फल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की भी व्यवस्था की है । साथ ही उनके सोने के लिए सभी को एक एक मच्छरदानी भी मुहैय्या कराया है । साथ ही सभी को हैंड सैनिटाइज़र,एवं हैंड वाश भी दिया है ।
बशीर अहमद ने बताया कि जिन मज़दूरो की क्वॉरेंटाइन की मुद्दत समाप्त हो रही है उन्हें राशन की किट एवं नगद पैसे भी दिये जायेंगे ताकि लॉक डाउन के दौरान वो अपने घर जाकर रोज़ी रोटी के लिए दोचार न हो ।
बशीर अहमद ने एक ट्रक खाद्य सामग्री भरकर मुम्बई में जौनपुर के लोगो के लिए पिछले दिनों भेजी थी जो वहा पहुँचकर ग़रीब व मज़दूरो में उनकी टीम ने स्वयं जाकर वितरित किया है । बशीर अहमद की इस समाज सेवा की ज़िले भर में काफ़ी चर्चा है मज़दूर उन्हें दुआए दे रहे है ।
बशीर अहमद ने लोगो से अपील किया कि लॉक डाउन के नियमो का सख्ती से पालन करे ताकि इस जंग को आसानी से जीता जा सके