JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों के लिए बलवानी ने दिया दस हजार पाउच पानी ।
Read Time:57 Second
जौनपुर : सिकरारा के डमरुआ गाँव निवासी दिलीप राय बलवानी कोरोना की महामारी में लोगों की मदद में जुटे हैं। इसी क्रम में जौनपुर जंक्शन पर उन्होंने ट्रेन से उतर रहे श्रमिकों के लिए दस हजार पाउच पानी की व्यवस्था का सहयोग जिला प्रशासन को दिया है ।
पानी के पाउच ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों को दिए जा रहे हैं । इसके पूर्व में दिलीप राय बलवानी ने गौशालाओं के लिए सवा सौ कुंतल भूसा दान व लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए 20 थर्मल मशीनें के अलावा कोरोना का शिकार नाथूपुर निवासी प्रदीप गौतम के पुत्र के परवरिश की जिम्मेदारी ली है ।