#Corona #Badlapur |विधायक का गरीबों के राशन कार्ड व ₹1000 खातों मे भेजवाने का प्रयास
बदलापुर के विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा एक और अनोखी पहल और की जा रही है जिसके माध्यम से विधानसभा के उन गरीब,असहाय,धरिकार,आदि लोगों को एक बड़ी राहत की खबर है।
विधायक जी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि बदलापुर विधानसभा में ऐसे जो भी जरूरत मन्द जिनका राशन कार्ड नही बना हो ऐसे लोगों को हम सभी कार्यकर्ताओं को चिन्हित करना है ताकि उनका राशन कार्ड बनवाया जा सके, यदि उनके पास राशन कार्ड नही है लेकिन बैंक खाता है उन्हें सरकार 1000 रुपए देगी उनका खाता नम्बर सरकार को उपलब्ध कराना होगा। उसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे ठेला, खुमचा, रेडी, पल्लेदार या निराश्रितों को 1000 रुपये पोषण हेतु देने की भी योजना है यदि उनका खाता नंबर सरकार को उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बदलापुर विधानसभा के समस्त सेक्टर संयोजक गण, बूथ अध्यक्ष गण, भाजपा कार्यकर्ता गण से निवेदन है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके उनका नाम, पिता का नाम, पता, खाता संख्या, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर नीचे दिए गए निम्नलिखित नम्बर पर व्हाट्सएप करने का कष्ट करें।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसके अलावा ऐसे धरीकर जाति के लोग जिन्हें अब तक राशन नही मिला है ऐसे लोगो को चिन्हित करके उनका नाम पता परिवार की संख्या भी अगले 2 दिन में निम्न नम्बर पर भेजने का कष्ट करें।
- श्री गंगा प्रसाद सिंह विधायक प्रतिनिधि 8853839898
- श्री सुरेश चौहान कार्यालय प्रभारी 7800957897
- मण्डल अध्यक्ष भाजपा बदलापुर विनोद शर्मा 9044442370
- मण्डल अध्यक्ष भाजपा धनियामऊ बलबीर गौड़- 6386655620
- मण्डल अध्यक्ष भाजपा महराजगंज लवकुश सिंह- 9918866560
- मण्डल अध्यक्ष भाजपा सिंगरामऊ विनोद मौर्य- 9935686487