महराजगंज/जौनपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में आज, त्रिषा आनलाईन एंव सहज सेवा केन्द्र के संचालक आनंद कुमार उपाध्याय व गांव के युवा सहयोगियों के प्रयास से गांव में जरूरत मंद गरीब लोग में ,दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे,सब्जी,चीनी,नमक,,चाय,साबुन, तेल,आदि, चीजों को ग्रामीण इलाके मे दिया गया।
इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक फील्ड ऑफिसर राकेश बिंद, अजय रजक विनोद यादव लेखपाल महेंद्र राठौड़ सचिव प्रदीप जी मनोज जायसवाल शेषनाग शर्मा स्वामीनाथ पांडे आदि ने भरपूर सहयोग किया।