JaunpurPrayagrajUttar Pradesh
#UP | मस्जिदों में अज़ान का मामला, हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
Read Time:1 Minute, 17 Second
मस्जिदों में अज़ान का मामला,सांसद अफ़ज़ाल अंसारी की PIL पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
प्रयागराज । यूपी के ग़ाज़ीपुर की मस्जिदों में अज़ान पर रोक का मामला,बीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी,कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व किया,कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए कोई वक्त तय नहीं किया है।
आज देर शाम या कल तक आ सकता है अदालत का फैसला,सांसद अफ़ज़ाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये रखा पक्ष,ग़ाज़ीपुर के डीएम ने मस्जिदों में अज़ान पर मौखिक आदेश से लगा रखी है रोक,सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के पत्र पर पीआईएल कायम कर कोर्ट ने की सुनवाई,चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।