नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य स्कीम लॉन्च की है। आयुष्मान भारत योजना के अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और ‘मोदी केयर‘ भी इस योजना के नामों में शुमार है। जिसके तहत अनुमानित तौर पर देशभर की करीब 50 करोड़ आबादी लाभांवित होगी। स्कीम के तहत इन्हें 5 लाख रुपए का कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराया जाएगा।
कई लोगों के जेहन में ये बात है कि क्या वे या फिर उनका परिवार इस योजना का लाभ उठा सकता है? या फिर इस योजना का लाभ उठाने की अर्हताएं क्या हैं?
इस योजना के तहत इन परिवारों को मिलेगा लाभ:
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
- अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार, जिनकी आय का जरिया मजदूरी हो और वे भूमिहीन हों
- परिवार के पास कच्ची दीवार और कच्ची छत के साथ एक कमरा हो।
- परिवार जिसमें 16 से 59 साल की उम्र का कोई बालिग सदस्य न हो।
- परिवार की मुखिया महिला हो, साथ ही जिसमें 16 से 59 साल के बीच की उम्र का कोई वयस्क न हो।
- परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य हों, साथ ही अन्य कोई शारीरिक सक्षम वयस्क सदस्य न हो।
- योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के आकार और उम्र की कोई बंदिश नहीं है।
बता दें कि जो परिवार आयुष्मान भारत योजना के लाभुक होंगे उन्हें सरकार पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी। स्कीम से जुड़े पैनल हॉस्पिटल में लाभुक बिना पैसे खर्च किए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
सरकार ने अनुमान लगाया है कि देशभर के करीब 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को योजना का तत्काल फायदा मिलेगा। शहरी इलाकों में साठ फीसदी और ग्रामीण इलाकों के 85 फीसदी परिवार इस योजना में शुमार होंगे।